Hanta Virus Kya Hai । Hanta Virus । हंता वायरस
कोरोना वायरस के दहशत के बीच चीन से एक और बड़ी ख़बर आ रही है जिससे दुनिया में एक बार फिर चीन के गलतियों के कारण तबाही मच सकती है आपको बता दे कोरोना का कहर पूरी दुनिया में रुक नहीं रहा है और फिर से चीन में एक और नए वायरस की पहचान हो गयी है
अगर हम ग्लोबल टाइम्स के खबर की माने तो चीन यूनान राज्य में एक नए वायरस हंता वायरस की पहचान हुयी है जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
आपको बता दे की चीन में एक और नया वायरस फ़ैल चूका है जिसका नाम हंता वायरस है और इस वायरस के संक्रमितों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है और 23 /03 /2020 तक इससे एक मौत की पुष्टि भी हो चुकी है चीन पुनः दुनिया से इसके बारे में जानकारी छुपा रहा है यही गलती चीन ने कोरोना वायरस के समय भी की है।
और आज खामियाजा पूरी दुनिया भुगत रही है और पता नहीं इसका कहर कब तक चलने वाला है।
इससे पहले भी बहुत से वायरस चीन से ही फैले थे जैसे प्लेग,सार्स जिन्होंने महामारी का रूप पकड़कर पूरी दुनिया में करोडो लोगो की जान ली और हाल ही में corona virus भी चीन के वुहान से फैला है जिससे पूरी दुनिया लड़ रही है।
hantavirus kya hai in hindi
हन्ता वायरस कोरोना वायरस से भी खतरनाक वायरस है इसका विस्तार से जानते है -
प्लेग जिसके बारे में पूरी दुनिया जानती है जिसने विश्व के कई महादीप जैसे यूरोप और अन्य महादीप को शमशान जैसा बना दिया था और केवल यूरोप में ही करोड़ लोगो की जान गयी थी इस महामारी को रोकना आसान नहीं था क्योकि इसके वायरस जानवरो के द्वारा फैलते है जैसे चूहे, छिपकली, चमगादड़ और अन्य ये वायरस इनके द्वारा कब चीन से यूरोप पहुंचकर महामारी का रूप ले लिया पता ही नहीं चला क्योकि अगर कोई वायरस जानवरो द्वारा फैलता है तो उसको रोकना आसान नहीं होता
हन्ता वायरस क्यों है खतरा ?
hantavirus खतरनाक इसलिए है क्योकि ये वायरस भी प्लेग वायरस की तरह जानवरो से फैलता है इसका संक्रमण बहुत जल्दी बढ़ रहा है।
लेकिन हंता वायरस को रोकना हमारे सरकारों के कठिन होंगा क्योकि ये वायरस पशुओ, पक्षियों और इंसानो से फैलता है जिस प्रकार पहले प्लेग वायरस फैला था और महामारी का रूप ले लिया था
इसकी रोकथाम कोरोना जीतनी आसान तो नहीं है।
भारत ने कोरोना वायरस जैसे महामारी से लड़कर ये सिद्ध कर दिया की भारत किसी भी खतरे से लड़ सकता लेकिन आपको सरकार का पूरा साथ देना होंगा
"भारत कभी रुका था न रुकेगा लेकिन कुछ समय रुकना पड़ेगा क्योंकि खतरा बड़ा है "
हंता वायरस भी कोरोना वायरस की तरह भयंकर रूप पकड़ रहा है इसके बारे अपने परिवार और दोस्तों को जानकारी जरूर शेयर करे और उन्हें आने वाले नए खतरे के बारे में सजग करे धन्यवाद
Post a Comment